कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार अलग-अलग बयान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार के बयानों में स्पष्टता नहीं है। ममता बनर्जी ने यह प्रतिक्रिया मोहल्ले की दुकानें खोलने के गृह मंत्रालय के आदेश को लेकर दी है।
ममता बनर्जी ने कहा- 'एक तरफ केंद्र सरकार कह रही है कि लॉकडाउन अच्छे से किया जाना चाहिए, दूसरी तरफ दुकानें खोल दे रही है। दोनों में से कोई एक काम हो सकता है। इस मामले में केंद्र सरकार की ओर से स्पष्टता होनी चाहिए।'
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक पर ममता बनर्जी ने कहा-'प्रधानमंत्री के साथ बैठक में 3 घंटे तक हमें गूंगा-बहरा बनकर बैठा रहना पड़ा। हमें यहां बोलने का कोई स्कोप ही नहीं दिया गया, सिर्फ हम सुनते रहे। यहां तक कि बड़े राज्य जो हमसे ज्यादा सफर कर रहे हैं, उन्हें भी बोलने का कोई मौका नहीं दिया गया। मैं इस पर आपत्ति नहीं जता रही हूं, पर अगर बोलने का मौका दिया गया होता तो यह ज्यादा अच्छा होता। हमारी बातें भी सुननी चाहिए।'