कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पिछले 48 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 127 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित 624 लोगों का इलाज चल रहा है।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को राज्य सरकार पर कोविड-19 के आंकड़ों पर पर्दा डालने के लिये अभियान चलाने का आरोप लगाया, जिसके बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और राजभवन के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए राज्यपाल पर राजभवन को भाजपा की राज्य इकाई के मुख्यालय में तब्दील करने का आरोप लगाया है। इससे पहले धनखड़ ने आरोप लगाया कि केन्द्र की जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 932 मामले हैं जबकि राज्य सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार फिलहाल 572 लोग संक्रमित हैं।