Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले बढ़कर 1900 के पार, घातक वायरस ने अब तक 113 की ली जान

पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले बढ़कर 1900 के पार, घातक वायरस ने अब तक 113 की ली जान

पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले अब तेजी से सामने आ रहे हैं। राज्य में अब तक कोरोना के मामले 1900 को पार कर गए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 11, 2020 13:42 IST
West Bengal
West Bengal

पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले अब तेजी से सामने आ रहे हैं। राज्य में अब तक कोरोना के मामले 1900 को पार कर गए हैं। वहीं अब तक 113 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर कदम उठा रही है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले कोलकाता से सामने आए हैं। कोलकाता पुलिस के मुताबिक शहर में 338 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य के 4 जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया है। 

राज्य सरकार की वेबसाइट के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1939 हो गए हैं। इसमें से 1337 एक्टिव मामले हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले हुगली जिले से सामने आए हैं यहां 47 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोलकाता से 18 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 10 मौत कोलकाता में हुई हैं। हावड़ा और नॉर्थ 24 परगना जिले में 2—2 मौतें हुई हैं। 

कोलकाता में 338 कंटेनमेंट जोन 

कोलकाता में कोरोना के मामलों को देखते हुए नगर निगम ने 338 कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं। कोलकाता पुलिस ने इन कंटेनमेंट जोन की पूरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कोलकाता के वार्ड 1 से लेकर 140 तक सभी जोन शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में कोलकाता समेत 4 जिले रेड जोन में शामिल हैं। रेड जोन में कोलकाता के अलावा हावड़ा, नॉर्थ 24 परगना और पूर्व मिदनापुर शामिल हैं। इसके अलावा राज्य के 11 जिले आरेंज जोन में हैं और 8 ग्रीन जोन में हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement