कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जादवपुर विश्वविद्यालय में कोरोना वायरस का मामले सामने आया है, जिसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ बाकी सभी सेक्शन, इकाइयों और विभागों को 12 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया है। स्टाफ और कम्युनिटी के अन्य लोगों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
जादवपुर विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक रिसर्च सेक्शन का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है जिसके बाद कोलकाता नगर निगम ने तुरंत प्रभाव से अरविंदो भवन की बिल्डिंग को सैनेटाइज कर दिया है।
पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान ही कोलकाता में कोरोना वायरस के 861 नए केस सामने आए हैं। राज्य में कुल मिलकर अब 22987 कोरोना वायरस मामले हो चुके हैं।
हालांकि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बावजूद लोग तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान ही राज्य में 524 लोग ठीक हो चुके हैं और अबतक कुल 15235 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। लेकिन कोरोना वायरस ने पश्चिम बंगाल में अबतक 779 लोगों की जान भी ली है और पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 22 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले कोलकाता में हैं जहां पर अबतक 7389 केस सामने आ चुके हैं। इसके अलावा उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना, हावड़ा और हुगली में कोरोना वायरस के ज्यादा मामले हैं।