Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. "भ्रष्ट TMC नेता BJP में शामिल होने के लिए करें कॉन्टैक्ट", अनुपम हाजरा के बयान पर विवाद , दोनों पार्टी ने जताई आपत्ति

"भ्रष्ट TMC नेता BJP में शामिल होने के लिए करें कॉन्टैक्ट", अनुपम हाजरा के बयान पर विवाद , दोनों पार्टी ने जताई आपत्ति

बीजेपी नेता अनुपम हाजरा ने एक विवादित बयान देकर अपनी ही पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अनुपम हाजरा ने अपने एक बयान में कहा कि सीबीआई और ईडी के समन से डरने वाले भ्रष्ट टीएमसी नेताओं को बीजेपी में आने के लिए उनसे संपर्क करना चाहिए। उसके इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Sep 12, 2023 7:09 IST, Updated : Sep 12, 2023 7:13 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा ने एक विवादित बयान देकर अपनी ही पार्टी को सवालों के घेरे में ला खड़ा कर दिया है। उनके इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस  (TMC) ने जहां जोरदार पलटवार किया, वहीं उनकी पार्टी बीजेपी ने उनकी टिप्पणी से किनारा कर लिया। दरअसल, अनुपम हाजरा ने सोमवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशायल (ED) के समन से डरने वाले 'भ्रष्ट' टीएमसी नेताओं को बीजेपी में शामिल होने के लिए उनसे कॉन्टैक्ट करना चाहिए। 

हाजरा ने अपने बयान को लेकर दी सफाई

इसके बाद राज्य इकाई ने उनकी टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया है। हालांकि, हाजरा ने बाद में दावा किया कि उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से समझा गया। इस पर सत्तारूढ़ टीएमसी ने कहा कि बीजेपी ‘वॉशिंग मशीन’ बन गई है और अपने राजनीतिक हितों को पूरा करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही। हाजरा ने बीरभूम जिले के बोलपुर में पार्टी की संगठनात्मक बैठक में यह टिप्पणी की थी। 

टीएमसी नेता पर क्या बोले अनुपम हाजरा?

उन्होंने कहा, "जो टीएमसी नेता सोने के कंगन और चेन पहनकर खुले घूम रहे हैं, वे आशंकित हैं कि उन्हें सीबीआई या ईडी से समन मिल सकता है। मैं इस मंच से उनसे कहना चाहता हूं कि उन्हें तुरंत भ्रष्ट आचरण बंद कर देना चाहिए।" उन्होंने कहा, "आप मेरे फेसबुक पेज पर जा सकते हैं और मुझसे संपर्क कर सकते हैं। यदि आपको बीजेपी में शामिल होने के लिए बात करने में हिचक है तो आप मुझसे कॉन्टैक्ट कर सकते हैं और मुझे अपनी इच्छा बता सकते हैं। हम देखेंगे कि दल आपकी सेवाओं का उपयोग कैसे कर सकता है।" 

हाजरा के बयान पर BJP-TMC की प्रतिक्रिया

बीजेपी के राज्य प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, "राज्य इकाई भ्रष्ट नेताओं को शामिल करने के संबंध में उनके विचारों से सहमत नहीं है न ही हम इस प्रथा का पालन करते हैं। बाकी उन्होंने जो कहा, उस पर टिप्पणी करना केंद्रीय नेतृत्व का काम है।" हाजरा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, "हम लंबे समय से कह रहे हैं कि बीजेपी एक 'वॉशिंग मशीन' बन गई है, जहां सभी दागी नेता बीजेपी में शामिल होते ही 'साधु' बन जाते हैं। अब यह साबित हो गया है कि बीजेपी केवल दागी नेताओं को शामिल करने में रुचि रखती है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail