Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल में कंपलीट लॉकडाउन, 16 से 30 मई तक प्राइवेट वाहन, टैक्सी, मेट्रो भी बंद

पश्चिम बंगाल में कंपलीट लॉकडाउन, 16 से 30 मई तक प्राइवेट वाहन, टैक्सी, मेट्रो भी बंद

राज्य के अधिकारियों ने बताया कि इस 15 दिवसीय लॉकडाउन के दौरान राज्य में प्राइवेट वाहनों का मूवमेंट बंद रहेगा। इसके अलावा टैक्सी, बस, मेट्रो रेल, सब-अर्बन ट्रेन न चलाने का फैसला किया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 15, 2021 14:08 IST
Complete lockdown in west bengal metro train suburban trains stopped पश्चिम बंगाल में कंपलीट लॉकडाउन
Image Source : PTI पश्चिम बंगाल में कंपलीट लॉकडाउन, 16 से 30 मई तक प्राइवेट वाहन, टैक्सी, मेट्रो भी बंद

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य में 15 दिनों को कंपलीट लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया गया है। राज्य में कल 16 मई से 30 मई तक लॉकडाउन रहेगा। राज्य के अधिकारियों ने बताया कि इस 15 दिवसीय लॉकडाउन के दौरान राज्य में प्राइवेट वाहनों का मूवमेंट बंद रहेगा। इसके अलावा टैक्सी, बस, मेट्रो रेल, सब-अर्बन ट्रेन न चलाने का फैसला किया गया है।

बंगाल के चीफ सेक्रेटरी अलपप्पन बंदोपाध्याय ने कहा, ‘‘हम महामारी को फैलने से रोकने के लिए रविवार को सुबह छह बजे से 30 मई की शाम छह बजे तक सख्त कदम उठा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर कल से सरकारी और निजी सहित सभी कार्यालय बंद रहेंगे। इंट्रा स्टेट बस सेवाएं, मेट्रो, फेरी सेवा, जिम, सिनेमा हॉल, सैलून, स्विमिंग पूल बंद रहेंगे। खुदरा दुकानें सुबह 7-10 बजे से खुलेंगी। 

उन्होंने बताया कि राज्य में लॉकडाउन के दौरान शैक्षणिक, सांस्कृतिक, प्रशासनिक, राजनीतिक और धार्मिक सभा प्रतिबंधित रहेगी। विवाह समारोह में 50 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं है। निजी वाहनों, टैक्सी, ऑटो की आवाजाही कल से 30 मई तक निलंबित रहेगी और स्कूल भी बंद रहेंगे। पार्क, चिड़ियाघर और अभयारण्य भी बंद रहेंगे।

बंदोपाध्याय ने कहा कि COVI-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर आपातकालीन जरूरतों को छोड़कर, सभी बाहरी गतिविधियाँ कल रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘पेट्रोल पम्प खुले रहेंगे और आवश्यक सेवाएं जैसे कि दूध, पानी, दवा, बिजली, अग्निशमन, कानून एवं व्यवस्था और मीडिया इस प्रतिबंध के दायरे में नहीं आएंगे।’’ ई-कॉमर्स और घर पर सामान पहुंचाने (होम डिलीवरी) की सेवाओं को मंजूरी दी जाएगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement