पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सोमवार 30 दिसंबर को संदेशखाली का दौरा किया है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर 24 परगना जिले में स्थित संदेशखाली चर्चा का विषय बन गया था। ममता की पार्टी TMC के एक नेता पर इलाके में जुल्म और महिलाओं पर अत्याचार करने के आरोप लगे थे। संदेशखाली में विरोध प्रदर्शनों के बाद यह पहला मौका है जब सीएम ममता बनर्जी ने यहां का दौरा किया है। संदेशखाली में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने भाजपा और सीपीआईएम पर जमकर निशाना भी साधा है।
माताएं-बहनें हमारा गौरव- ममता
संदेशखाली में ममता बनर्जी ने कहा कि माताएं-बहनें हमारा गौरव हैं। यदि माँ और बहन नहीं है, तो कोई परिवार नहीं है। घर की महिलाएं स्वास्थ्य साथी परियोजना की प्रमुख हैं। ममता ने कहा कि 123 करोड़ रुपये से कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है। संदेशखाली में सड़क, बांध, जल उपचार संयंत्र, सामुदायिक भवन का निर्माण हुआ है। ममता ने ये भी वादा किया कि आने वाले दिनों में यहां नया उपमंडल और जिला बनाया जाएगा। क्योंकि संदेशखाली वालों को दूर जाना पड़ता है।
सरकारी प्रोजेक्ट के लिए किसी को पैसा न दें- ममता
ममता बनर्जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह सेवा सरकार की है। किसी भी सरकारी प्रोजेक्ट के लिए किसी को पैसा न दें। ये पैसा सरकार का है, ये पैसा आपका है। इसलिए सरकारी परियोजनाओं के लिए किसी को पैसा न दें। ममता ने कहा कि मां-बहनों, कोई बुलाए तो मत जाना। अगर सरकारी प्रोजेक्ट "दुआरे सरकार" पर आए तो घर पर प्रोजेक्ट के बारे में बात करें। विद्याधरी नदी पर एक ब्रिज के लिए मांग पर ममता बनर्जी ने कहा कि ये काम धीरे-धीरे होगा। आज झुपखाली में एक ब्रिज की घोषणा की गई है।
झूठ लंबे समय तक नहीं चलता- ममता
संदेशखाली में लोगों को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा- "एक साथ रहिए, झूठ लंबे समय तक नहीं चलता। मैं जानती हूं कि बहुत सारा पैसा खेला हुआ था, मैं सब भुला दिया। ममता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि GST लेके जाते हैं लेकिन तीन साल से आवास योजना में केंद्र सरकार ने पैसा नहीं दिया है। इसी लिए हमने राज्य सरकार की तरफ ये व्यवस्था की है। ममता ने आगे भाजपा और सीपीआईएम दोनों पर निशाना साधा। ममता ने कहा- "बीजेपी के पास बहुत पैसा है, बीजेपी का पैसा मत लेना! ये पैसा न्याय का पैसा नहीं है और सीपीएम पाखंडी का पार्टी है।" (रिपोर्ट: ओंकार सरकार)
ये भी पढे़ं- ओडिशा से भटक कर बंगाल पहुंची बाघिन 'जीनत', ठिकाने की तलाश में 120 KM की दूरी कर चुकी है तय
पकड़ा गया देश में अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी, फर्जी दस्तावेज देख पुलिस भी हैरान रह गई