Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. प. बंगाल में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर समेत 15 जगहों पर बमबारी, तीन घायल

प. बंगाल में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर समेत 15 जगहों पर बमबारी, तीन घायल

पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर समेत कुल 15 जगहों पर देर रात बमबारी की घटना हुई है। बमबारी की इस घटना में एक बच्चा समेत तीन लोग घायल हुए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 18, 2021 06:55 am IST, Updated : Mar 18, 2021 07:24 am IST
प. बंगाल में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर समेत 15 जगहों पर बमबारी, तीन घायल- India TV Hindi
Image Source : ANI/TWITTER प. बंगाल में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर समेत 15 जगहों पर बमबारी, तीन घायल

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर समेत कुल 15 जगहों पर देर रात बमबारी की घटना हुई है। बमबारी की इस  घटना में एक बच्चा समेत तीन लोग घायल हुए हैं। बमबारी के दौरान पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ा गया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इन हमलों के पीछे टीएमसी के गुंडों का हाथ बताया है। वहीं बीजेपी सांसद मुकुल राय ने कहा कि वह इस घटना की शिकायत चुनाव आयोग से भी करेंगे।

जानकारी के मुताबिक जिन 15 जगहों पर बमबारी हुई है उनमें भाटपारा इलाके में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह का घर भी शामिल है। अर्जुन सिंह के घर को भी निशाना बनाकर बमबारी की गई। भाटपाड़ा के जगदल इलाके में बीजेपी सांसद के घर के पास लगभग 15 स्थानों पर बम फेंके गए और पुलिस की ओर से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को कुछ उपद्रवियों ने तोड़ दिया । बीजेपी के एमपी अर्जुन सिंह के मुताबिक इस हमले में तीन लोगों के साथ उनके कई सहयोगी भी शामिल थे । पुलिस के मुताबिक इस हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं । बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गिय का कहना है कि इस हमले के पीछे टीएमसी वाले शामिल हैं।.

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पश्चिम बंगाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement