पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बम ब्लास्ट की घटना घटी है। इस घटना में 3 लोगों के मारे जाने की खबर है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक, एक घर में अवैध तरीके से देसी बम बनाया जा रहा था। उसी समय किसी बम में विस्फोट हो गया और 3 लोगों की जान चली गई है।
बनाया जा रहा था देसी बम
मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के खैरतला निवासी मामून मुल्ला के घर पर रविवार की देर रात अवैध बम बनाने का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक किसी बम में विस्फोट हो गया। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वही, कहा जा रहा कि पुलिस ने कई बन बनाने का सामान भी बरामद किया है।
मृतकों के नाम मामुन मुल्ला, साकिरुल सरकार और मुस्तकिन शेख हैं। इनमें मुस्तकिन सिख का घर महताब कॉलोनी इलाके में है। खयेरतला इलाके में मामून मुल्ला और सबिरुल सरकार का घर है। वे रात के अंधेरे में घर के अंदर बम बना रहे थे।
पुलिस जांच में जुटी
स्थानीय लोगों का मामले को लेकर कहना है, जिस जगह पर विस्फोट हुआ है वहां से पुलिस ने बम बनाने का कई सारे सामग्री बरामद किए हैं। हालांकि मृतक के एक रिश्तेदार का कहना है घर पर बम फेके गए। हालांकि पुलिस इसके पीछे कोई पॉलिटिकल लोग हैं या नहीं या फिर कोई और बात है इसकी जांच में जुटी हुई है।
(कौशिक अधिकारी की रिपोर्ट)