Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. अपनी पत्नी सुजाता को तलाक का नोटिस भेजेंगे BJP सांसद सौमित्र खान, आज ही ज्वॉइन की है TMC

अपनी पत्नी सुजाता को तलाक का नोटिस भेजेंगे BJP सांसद सौमित्र खान, आज ही ज्वॉइन की है TMC

भाजपा सांसद सौमित्र खाने की पत्नी सुजाता खान ने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी का दामन थाम लिया है। सुजाता के टीएमसी ज्वॉइन करने के बाद सौमित्र खान ने अपनी पत्नी सुजाता मंडल खान को तलाक का नोटिस भेजने का फैसला किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 21, 2020 14:56 IST
BJP MP Saumitra Khan to send divorce notice to his wife Sujata after she joins TMC । अपनी पत्नी सुजा
Image Source : INDIA TV अपनी पत्नी सुजाता को तलाक का नोटिस भेजेंगे BJP सांसद सौमित्र खान, आज ही ज्वॉइन की है TMC

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद सौमित्र खाने की पत्नी सुजाता खान ने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी का दामन थाम लिया है। अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सुजाता के टीएमसी ज्वॉइन करने के बाद सौमित्र खान ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि सुजाता के टीएमसी का हिस्सा बनते ही उनके परिवार में चल रहा विवाद भी सबके सामने आ गया। न सिर्फ सौमित्र खान ने सुजाता को तलाक का नोटिस भेजने का फैसला किया है बल्कि सुजाता की कार और बिशनुपर के बारजोरा स्थित उनके घर की सिक्योरिटी भी हटा दी गई है।

पढ़ें- पश्चिम बंगाल में भाजपा को बहुत बड़ा झटका

TMC में शामिल होने के बाद, सुजाता मंडल खान ने कहा कि भाजपा लोगों को उचित सम्मान और आदर नहीं देती है। उन्होंने कहा कि अब वहां सिर्फ अवसरवादी और दागी लोग शीर्ष पर हैं। मेरे लिए भाजपा में कोई सम्मान नहीं था। सुजाता ने भाजपा पर तंज सकते हुए कहा कि मुझे समझ नहीं आता की वो किस तरह का साबुन इस्तेमाल करते हैं जिसे दागी लोगों के दाग धुल जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने बीजेपी और अपने पति सौमित्र खान के लिए लड़ाई लड़ी थी, हमने उन्हें लोकसभा चुनाव में जीत भी दिलवाई। मुझे लगता है कि वे केवल अवसरवादी हैं।

पढ़ें- ममता 'दीदी' का किला ध्वस्त करने को BJP ने बनाई रणनीति, जानिए बनाया है क्या प्लान

सुजाता ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि ममता बनर्जी के लिए काम करना एक महिला के रूप में मेरे लिए सम्मानजनक होगा।" इस दौरान जब सुजाता से सवाल किया गया कि क्या निकट भविष्य में उनके पति भी टीएमसी का हिस्सा बन सकते हैं तो कहा, "भविष्य के बारे में कौन बता सकता है?"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement