पश्चिम बंगाल की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कांग्रेस और टीएमसी पर निशाना साधा है। विपक्षी गठबंधन पर उन्होंने बयान देते हुए कांग्रेस, ममता बनर्जी और अधीर रंजन चौधरी पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में ममता बनर्जी की दोस्ती अच्छी है। सोनिया गांधी के बगल में ममता बनर्जी बैठती हैं। उन्होंने कहा कि वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम देने की बात कही जा रही है। लेकिन हम चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ें।
अग्निमित्रा पॉल ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
भाजपा विधायक ने कहा कि सीट शेयरिंग से पहले ममता बनर्जी अगर आप में हिम्मत है तो आप प्रियंका गांधी के बजाय आप खुद पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़िए। आपको प्रधानमंत्री बनना है ना? तो प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी बंगाल की हमारी मुख्यमंत्री। देखते हैं ना कि कितनी हिम्मत है। ये दोहरा चरित्र है ना। अधीर रंजन पर निशाना साधते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि अधीर बाबू को बोलिए कि बंगाल में स्थित प्रदेश कांग्रेस के ऑफिस में ताला लगा दें और कस्बे में बने टीएमसी के दफ्तर में जाकर वहां बैठें।
कांग्रेस को लेकर कही ये बात
अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है। इंडी अलायंस का नाम भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रखेंगी। कौन प्रधानमंत्री बनेगा ये भी ममता बनर्जी तय करेंगी। सीट 31 दिसंबर तक क्लीयर करना है यह भी ममता बनर्जी बोलेंगी। फिर अधीर बाबू चिल्लाएंगे कि हम तृणमूल की नीति नहीं मानेंगे। उन्होंने कहा, 'अबतक बंगाल के लोगों को कांग्रेस पर विश्वास हो रहा था. हमें अबतक बेवकूफ बनाया गया। लेकिन अब हम बेवकूफ नहीं बनने वाले हैं। क्योंकि आप लोगों की असलियत क्या है अब हमें पता चल गया है।' बता दें कि बंगाल में कांग्रेस पार्टी लगातार टीएमसी के नीतियों का विरोध करती रही है। साथ ही दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ चुनाव भी लड़ा। लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बनाए गए गठबंधन के दोनों ही दल सदस्य हैं।