Friday, January 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. 'TMC से धोखा मिला, फिर बीजेपी में लौटूंगा', लोकसभा टिकट नहीं मिलने पर भड़के अर्जुन सिंह

'TMC से धोखा मिला, फिर बीजेपी में लौटूंगा', लोकसभा टिकट नहीं मिलने पर भड़के अर्जुन सिंह

टीएमसी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह को टिकट नहीं दिया गया है। इसपर अर्जुन सिंह ने कहा कि टीएमसी ने उनसे वादाखिलाफी की है, वह भाजपा में लौट जाएंगे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 14, 2024 14:40 IST, Updated : Mar 14, 2024 14:40 IST
mamata banerjee arjun singh
Image Source : FILE PHOTO ममत बनर्जी और अर्जुन सिंह

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के असंतुष्ट नेता अर्जुन सिंह ने गुरुवार को कहा कि वह बैरकपुर लोकसभा सीट से पार्टी का टिकट नहीं मिलने के बाद भाजपा में लौट जाएंगे। वह बैरकपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधत्व करते हैं। सिंह ने यह भी दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के एक शीर्ष नेता भी उनके साथ भाजपा में शामिल होंगे।

TMC ने पार्थ भौमिक को बनाया उम्मीद्वार 

2 दिन पहले, सिंह ने टीएमसी उम्मीदवार पार्थ भौमिक के खिलाफ चुनाव लड़ने का संकेत देते हुए कहा था कि वह "बैरकपुर के मतदाताओं की सामूहिक इच्छाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकते, जिन्होंने उन्हें 2019 में भाजपा उम्मीदवार के रूप में लोकसभा भेजा था।” टीएमसी ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की, जिसमें बैरकपुर लोकसभा सीट से राज्य मंत्री पार्थ भौमिक को पार्टी उम्मीद्वार बनाया गया है।

2022 में टीएमसी में शामिल हुए थे

सिंह 2022 में टीएमसी में शामिल हुए थे, जबकि उनका सांसद का दर्जा बरकरार रहा था। उन्होंने कहा, "जब मैं 2022 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुआ, तो मुझसे वादा किया गया था कि मुझे बैरकपुर लोकसभा सीट से टीएमसी के उम्मीदवार के रूप में फिर से नामांकित किया जाएगा। लेकिन पार्टी ने अपना वादा नहीं निभाया और मुझे धोखा दिया, इसलिए मैंने भाजपा में वापस लौटने का फैसला किया है।"

2019 में टीएमसी से भाजपा में हुए थे शामिल

साल 2019 में अर्जुन सिंह टीएमसी से भाजपा में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने बैरकपुर में टीएमसी के तत्कालीन उम्मीदवार दिनेश त्रिवेदी को हराया था। तीन साल बाद टीएमसी में लौटते हुए उन्होंने भाजपा से जुड़ने को एक "गलती" कहा था।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement