Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में सुजय कृष्ण भद्र गिरफ्तार, TMC के बड़े नेताओं के हैं करीबी

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में सुजय कृष्ण भद्र गिरफ्तार, TMC के बड़े नेताओं के हैं करीबी

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में सुजय कृष्ण भद्र को ईडी ने गिरफ्तार किया है। सुजय कृष्ण भद्र को टीएमसी के बड़े और दिग्गज नेताओं का करीबी माना जाता है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: May 31, 2023 7:51 IST
बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने की बड़ी गिरफ्तारी- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने की बड़ी गिरफ्तारी

पश्चिम बंगाल के विभिन्न सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में की गई अवैध नियुक्तियों में कथित संलिप्तता के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुजय कृष्ण भद्र को मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। भद्र को घोटाले की चल रही जांच के सिलसिले में एजेंसी के कार्यालय में ईडी के अधिकारियों ने 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। ईडी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आज की पूछताछ के दौरान उन्होंने हमारे अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं किया। हमने नौकरी घोटाले से जुड़े कुछ प्रासंगिक सवालों के जवाब पाने की बहुत कोशिश की।’’ 

टीएमसी के दिग्गजों के करीबी हैं भद्र

बता दें कि सुजय कृष्ण भद्र टीएमसी के दिग्गज नेताओं के बेहद करीबी माने जाते हैं। भद्र ईडी अधिकारियों के सामने पेश हुए थे। वह इससे पहले सीबीआई के सामने कई बार पेश हुए थे, जो भर्ती घोटाले की समानांतर जांच कर रही है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इस गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया, लेकिन सवाल किया कि क्या यह गिरफ्तारी कांग्रेस के एकमात्र विधायक बायरन बिस्वास के टीएमसी में शामिल होने के राजनीतिक आख्यान से ध्यान भटकाने का हिस्सा है। 

बीजेपी ने बताया अबतक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी 
हालांकि, भाजपा ने कहा कि यह स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) घोटाले में अब तक की सबसे महत्वपूर्ण गिरफ्तारी है। राज्य भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, "एसएससी घोटाले में यह अब तक की सबसे महत्वपूर्ण गिरफ्तारी है। कानून आखिरकार ‘मास्टरमाइंड’ और सबसे बड़े लाभार्थियों को पकड़ने के करीब पहुंच रहा है। भ्रष्टाचार में शामिल टीएमसी नेताओं की सूची लंबी है।’’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने भी कहा कि वह दिन दूर नहीं जब ‘‘टीएमसी के शीर्ष नेता सलाखों के पीछे होंगे।’’

ये भी पढ़ें-

मणिपुर में महीने भर की हिंसा के बाद सुधर रहे हालात, 11 ज़िलों में दूसरे दिन भी कर्फ्यू में ढील

सरकार के 9 साल पूरे होने पर आज राजस्थान में PM मोदी का शंखनाद, पुष्कर में करेंगे पूजा, अजमेर में रैली
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement