Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. बंगाल में कोविड-19 के रिकॉर्ड 20,377 नए मामले, ममता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

बंगाल में कोविड-19 के रिकॉर्ड 20,377 नए मामले, ममता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 20,377 नए मामले दर्ज किए गए जिससे राज्य में महामारी के अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 10,53,117 हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 12, 2021 23:12 IST
Bengal reports record 20,377 new COVID-19 cases, 135 more deaths- India TV Hindi
Image Source : PTI पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 20,377 नए मामले दर्ज किए गए।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 20,377 नए मामले दर्ज किए गए जिससे राज्य में महामारी के अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 10,53,117 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। इसमें कहा गया कि राज्य में महामारी से 135 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 12,728 हो गई है। बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटे में 19,231 लोगों ने महामारी को मात दी है जिससे राज्य में कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 9,11,705 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या अब 1,28,684 है। 

इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार कोविड-19 रोधी टीकों के विनिर्माण के लिए जमीन और जरूरी मदद उपलब्ध कराने को तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में बनर्जी ने यह भी कहा कि उदारता और अग्र-सक्रियता के साथ टीकों का आयात किया जाना चाहिए। 

बनर्जी ने कहा, ‘‘देश में टीकों का उत्पादन पूरी तरह अपर्याप्त है। वैश्विक स्तर पर अब कई विनिर्माता हैं। प्रतिष्ठित और प्रामाणिक विनिर्माताओं की पहचान करना तथा विश्व के विभिन्न हिस्सों से उनसे टीकों का त्वरित आयात किया जाना संभव है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उदारता और अग्र-सक्रियता के साथ टीकों का आयात आज की परम आवश्यकता है।’’ 

उन्होंने कहा कि भारत में फ्रैंचाइजी अभियान शुरू करने के लिए विश्व के टीका विनिर्माताओं को भी प्रोत्साहित किया जा सकता है। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में हम प्रामाणिक टीका विनिर्माण के लिए किसी भी उत्पादन/फ्रैंचाइजी अभियान के लिए जमीन और मदद उपलब्ध कराने को तैयार हैं।’’

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement