Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. बंगाल में कोरोना वायरस से एक दिन में सबसे अधिक 117 मरीजों की मौत, 18,431 नये मामले

बंगाल में कोरोना वायरस से एक दिन में सबसे अधिक 117 मरीजों की मौत, 18,431 नये मामले

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 संक्रमण से 117 और मरीजों की मौत हो जाने से बृहस्पतिवार को राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 11,964 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में दी गई। राज्य में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 18,431 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,35,066 हो गई। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 06, 2021 22:11 IST
Bengal reports highest one-day deaths of 117 COVID patients, record 18,431 new cases- India TV Hindi
Image Source : PTI पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 117 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 11,964 हो गई।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 संक्रमण से 117 और मरीजों की मौत हो जाने से बृहस्पतिवार को राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 11,964 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में दी गई। राज्य में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 18,431 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,35,066 हो गई। बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 17,412 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए जबकि उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 1,22,774 हो गई। पश्चिम बंगाल में बुधवार से 60,105 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है।

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और बृहस्पतिवार को संक्रमण के 4,12,262 नए मामले दर्ज किए गए तथा 3,980 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले देश में 2,10,77,410 हो गए और मृतकों की संख्या 2,30,168 पर पहुंच गई। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35,66,398 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.92 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर गिरकर 81.99 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,72,80,844 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है। 

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे। भारत में महामारी के मामले चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement