Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 19,441 नए मामले, 124 और मरीजों की मौत

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 19,441 नए मामले, 124 और मरीजों की मौत

पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 19,441 नए मामले आए जो एक दिन में सर्वाधिक है। इसके साथ ही राज्य में अबतक संक्रमित हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 9,93,159 हो गई है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 09, 2021 21:53 IST
Bengal registers highest single-day spike of 19,441 Covid-19 cases- India TV Hindi
Image Source : PTI पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 19,441 नए मामले आए जो एक दिन में सर्वाधिक है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 19,441 नए मामले आए जो एक दिन में सर्वाधिक है। इसके साथ ही राज्य में अबतक संक्रमित हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 9,93,159 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 124 संक्रमितों की मौत होने से राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 12,327 हो गई है। विभाग ने बताया कि सबसे अधिक 34 लोगों की मौत उत्तर 24 परगना जिले में हुई जबकि कोलकाता में 28 लोगों की जान गई। बुलेटिन के मुताबिक उत्तर 24 परगना में 3997 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि कोलकाता महानगर में 3,966 नए मामले आए। 

विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल में इस समय कोरोना वायरस के 1,26,027 उपचाराधीन मरीज हैं। वहीं 8,54,805 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक अब तक राज्य में 1,09,68,741 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 63,095 नमूनों की जांच शनिवार को की गई थी। इस बीच महामारी की दूसरी लहर की वजह से कई लोग सांसों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में सेलिब्रिटी, धार्मिक नेता, स्वयंसेवक सहित समाज के सभी वर्गो के लोग जरूरतमंदों की मदद को आगे आए हैं। 

इनमें से कुछ चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में मदद कर रहे हैं जबकि अन्य सोशल मीडिया पर अस्पतालों में बिस्तर और ऑक्सीजन की पल-पल की जानकारी साझा कर रहे हैं। बंगाल में फिल्मी हस्तियों के समूह ने एक अंतरिम राहत केंद्र की स्थापना की है जहां पर अस्पताल में भर्ती होने का इंतजार कर रहे कोविड-19 मरीजों को रखा जाता है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया मंच बनाया है जिसके जरिये वें समय से विभिन्न अस्पतालों में बिस्तर आदि की जानकारी दे रहे हैं। 

फेसबुक पर बने समूह जिसके सदस्य अभिनेता परमव्रत चटर्जी,ऋतोब्रोतो मुखर्जी, रिद्धि सेन, संगीतकार गायक अनुपम रॉय हैं ने हेल्पलाइन नंबर साझा किया है जो 24 घंटे काम करेगा। ‘जेनरेशन अमी’ और ‘ओपन टी बायोस्कोप’ जैसी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने वाले मुखर्जी ने कहा, ‘‘हम जरूरतमंदों को दवाएं एवं ऑक्सीजन मुहैया करा रहे हैं। हेल्पलाइन चालू है और सभी हमसे संपर्क करें।’’ 

अन्य सदस्य पिया चक्रवर्ती ने कहा कि अंतरिम राहत केंद्र टीम ने कांडरपापुर वेल्फेयर सोसाइटी की मदद से कोलकाता के दक्षिण स्थित पुतुली इलाके में तैयार किया है जहां पर मरीजों को प्राथमिक देखभाल दी जाएगी और डॉक्टर समय-समय पर उनकी जांच करेंगे।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement