Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. बंगाल राशन घोटाला: ED ने दुबई स्थित बैंक के जरिए फर्जी लेन-देन का लगाया पता, 2019 का है मामला

बंगाल राशन घोटाला: ED ने दुबई स्थित बैंक के जरिए फर्जी लेन-देन का लगाया पता, 2019 का है मामला

पश्चिम बंगाल राशन वितरण मामले की जांच कर रही ईडी ने गिरफ्तार टीएमसी नेता शंकर आध्या से जुड़ी दुबई स्थित कॉर्पोरेट इकाई के जरिए डॉलर में किए गए एक फर्जी लेन-देन का पता लगाया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Feb 04, 2024 18:08 IST, Updated : Feb 04, 2024 18:08 IST
पश्चिम बंगाल में राशन वितरण मामले की जांच कर रही ED
Image Source : FILE PHOTO पश्चिम बंगाल में राशन वितरण मामले की जांच कर रही ED

पश्चिम बंगाल में राशन वितरण मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शंकर आध्या से जुड़ी दुबई स्थित कॉर्पोरेट इकाई, जिसका अब लाइसेंस-समाप्त हो चुका है, के जरिए डॉलर में किए गए एक फर्जी लेन-देन का पता लगाया है। सूत्रों ने कहा कि यह लेन-देन उक्त कॉर्पोरेट इकाई का लाइसेंस समाप्त होने से कुछ महीने पहले अक्टूबर 2019 में किया गया था।

क्या है मामला?

सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारियों को शक है कि कॉर्पोरेट इकाई सिर्फ पश्चिम बंगाल में राशन वितरण मामले की आय को ठिकाने लगाने के उद्देश्य के लिए बनाई गई थी। ईडी के अधिकारियों द्वारा वहां मैराथन छापेमारी और तलाशी अभियान चलाने के बाद आध्या को 5 जनवरी की देर रात उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। शुरुआत में, सूत्रों ने कहा, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं ने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के सामने दावा किया कि आध्या ने निर्यात कारोबार में प्रवेश करने के उद्देश्य से दुबई स्थित कंपनी बनाई थी।

विदेशी मुद्राओं में फर्जी लेन-देन

हालांकि, सूत्रों ने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने क्रॉस-चेकिंग में एक मात्र संदर्भ पाया, जहां कंपनी का नाम दुबई स्थित बैंक खाते के माध्यम से विदेशी मुद्राओं में किए गए कुछ फर्जी लेन-देन के संबंध में सामने आया था। यहीं पर ईडी के अधिकारियों को पूरा यकीन हो गया कि उक्त कॉर्पोरेट इकाई मूल रूप से घोटाले की आय को बाहर ले जाने के उद्देश्य से सीमित अवधि के लिए बनाई गई एक शेल कंपनी थी। पश्चिम बंगाल में मनी लॉन्ड्रिंग के विभिन्न मामलों में जांच की शुरुआत के बाद से ईडी के अधिकारियों ने फंड डायवर्जन के उद्देश्य से शेल कंपनियों के उपयोग की व्यापकता पर ध्यान दिया है। ऐसी संस्थाओं के निदेशक मुख्य रूप से घोटाले के मास्टरमाइंडों के करीबी रिश्तेदार या सहयोगी होते हैं, जिनमें से कुछ पहले से ही सलाखों के पीछे हैं।

(IANS इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें- 

कुशवाहा के बेटे को किसी ने छू दिया, तो उसके लिए खून का एक-एक कतरा बहा देंगे- सम्राट चौधरी

भारत में एक नहीं दो गोल्डन टेंपल है, क्या आपने सुना है?

झाड़ी में छिपे कुत्ते को बेरहमी से उठा लड़के ने ऊंचाई से फेंका, हो गई मौत; घटना कैमरे में कैद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement