Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. ममता बनर्जी का बंगाल के गवर्नर पर बड़ा हमला, जगदीप धनखड़ को बताया 'भ्रष्ट आदमी'

ममता बनर्जी का बंगाल के गवर्नर पर बड़ा हमला, जगदीप धनखड़ को बताया 'भ्रष्ट आदमी'

पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रिश्तों में तल्खी के बीच सीएम ने गवर्नर पर बड़ा हमला बोला है। सीएम ममता बनर्जी ने जगदीप धनखड़ को एक ‘भ्रष्ट व्यक्ति’ कहा और उनकी हाल की उत्तर बंगाल यात्रा के उद्देश्य पर सवाल उठाया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 28, 2021 22:38 IST
Bengal Governor Jagdeep Dhankhar corrupt, should be removed, says Mamata Banerjee- India TV Hindi
Image Source : PTI जगदीप धनखड़ और ममता बनर्जी के रिश्तों में तल्खी के बीच सीएम ने गवर्नर पर बड़ा हमला बोला है। 

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रिश्तों में तल्खी के बीच सीएम ने गवर्नर पर बड़ा हमला बोला है। सीएम ममता बनर्जी ने जगदीप धनखड़ को एक ‘भ्रष्ट व्यक्ति’ कहा और उनकी हाल की उत्तर बंगाल यात्रा के उद्देश्य पर सवाल उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के उत्तरी हिस्से को विभाजित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह एक भ्रष्ट आदमी हैं। उनका नाम 1996 के हवाला जैन मामले के आरोप पत्र में था। केंद्र सरकार ने राज्यपाल को इस तरह से बने रहने की अनुमति क्यों दी है?”

ममता बनर्जी ने कहा कि धनखड़ का उत्तर बंगाल दौरा एक राजनीतिक हथकंडा था क्योंकि वह केवल बीजेपी के विधायकों और सांसदों से मिले थे। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘उन्होंने अचानक उत्तर बंगाल का दौरा क्यों किया? मुझे उत्तर बंगाल को बांटने के षड्यंत्र का आभास हो रहा है।’’

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि वह धनखड़ को हटाने के लिए केंद्र को कई पत्र लिख चुकी हैं। बनर्जी ने कहा, ‘‘संविधान के अनुसार, मैं उनसे मिलना, उनसे बात करना और सभी शिष्टाचार का पालन करना जारी रखूंगी, किंतु केंद्र सरकार को मेरे पत्रों के आधार पर कार्य करना चाहिए।’’

ममता के आरोपों पर गवर्नर जगदीप धनखड़ ने भी पलटवार किया है। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री के आरोप दुर्भाग्यपूर्ण हैं, उन्हें जैन हवाला मामले के उस आरोप-पत्र का उल्लेख करना चाहिए, जिसमें मेरा नाम था। जैन हवाला मामले के आरोप-पत्र में कभी मेरा नाम नहीं था, जैसा कि बंगाल की मुख्यमंत्री आरोप लगा रही हैं।"

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement