Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. VIDEO: बंगाल विधानसभा में टीएमसी और बीजेपी के विधायक भिड़े, भाजपा के 5 विधायक सस्पेंड

VIDEO: बंगाल विधानसभा में टीएमसी और बीजेपी के विधायक भिड़े, भाजपा के 5 विधायक सस्पेंड

पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामे पर LoP सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि, सदन का आखिरी दिन होने के चलते हमने राज्य के क़ानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग की। ऐसा न होने के बाद संवैधानिक तरीके से विरोध किया जिसके बाद सिविल ड्रेस पहने पुलिस कर्मी और TMC के विधायकों ने हमारे (भाजपा के) विधायकों को मारा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 28, 2022 15:05 IST
suvendu adhikari on BJP TMC Clash in Bengal assembly
Image Source : ANI suvendu adhikari on BJP TMC Clash in Bengal assembly

Highlights

  • भाजपा नेता अमित मालवीय ने घटना का वीडियो शेयर किया
  • TMC विधायक असित मजूमदार अस्पताल में भर्ती
  • पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीजेपी और TMC विधायकों के बीच मारपीट हुई

पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को रामपुरहाट हिंसा और राज्य की कानून व्यवस्था मामले को लेकर भाजपा और टीएमसी के विधायक आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे पर आरोप के बीच तनातनी इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई और लात घूंसों तक पहुंच गई। इस मामले में BJP के पांच विधायकों को अगले आदेश तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड होने वाले विधायकों में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, TMC विधायक असित मजूमदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा (Manoj Tigga) और TMC विधायक असित मजूमदार (Asit Majumdar) के बीच मारपीट हुई। इस झगड़े में असित मजूमदार घायल बताये जा रहे हैं, जिनको हॉस्पिटल लेकर जाया गया है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामे पर LoP सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि, सदन का आखिरी दिन होने के चलते हमने राज्य के क़ानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग की। ऐसा न होने के बाद संवैधानिक तरीके से विरोध किया जिसके बाद सिविल ड्रेस पहने पुलिस कर्मी और TMC के विधायकों ने हमारे (भाजपा के) विधायकों को मारा। भाजपा नेता अमित मालवीय ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बीरभूम घटना को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामे पर विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने आगे कहा कि, तृणमूल कांग्रेस, उनके गुंडे और पुलिस के ख़िलाफ़ हमारा मार्च है। इसको लेकर हम स्पीकर के पास भी जाएंगे। बंगाल में जो हालत है उसको लेकर केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए। 

बीरभू​म हिंसा पर बंगाल विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ है। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी समेत बीजेपी के 5 विधायक निलंबित, 1 साल के लिए निलंबित किया गया है। बंगाल सरकार के खिलाफ बीरभूम हिंसा के विरोध में बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन सदन में हो रहा था। वे सदन के अध्यक्ष के समीप अपना विरोध जता रहे थे। मार्शल ने जब बीजेपी विधायकों को बाहर ले जाने की कोशिश की। इसी बीच टीएमसी विधायकों ने जमकर हुई धक्का मुक्की की। हालांकि धक्का मुक्की में टीएमसी विधायक असीत मजुमदार घायल हो गए और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement