Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. Berhampore Election Result 2024: बहरामपुर में अधीर रंजन और युसूफ पठान में कौन चल रहा आगे?

Berhampore Election Result 2024: बहरामपुर में अधीर रंजन और युसूफ पठान में कौन चल रहा आगे?

साल 1999 के बाद से कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। हालांकि, तृणमूल ने इस सीट से पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान को टिकट देकर मुकाबला रोचक बना दिया है।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: June 04, 2024 13:30 IST
Behrampore lok sabha election result- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Behrampore lok sabha election result

लोकसभा चुनाव 2024 के सभी चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। इस चुनाव में पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट चर्चा का विषय बनी हुई है। इस सीट से लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल कांग्रेस से पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान और भाजपा की ओर से डॉक्टर निर्मल कुमार साहा चुनाव मैदान में हैं। आपको बता दें कि साल 1999 से ही अधीर रंजन इस सीट पर जीतते चले आ रहे हैं। 

युसूफ पठान आगे

चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बहरामपुर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार युसूफ पठान आगे चल रहे हैं।  युसूफ को 161810 और अधीर रंजन चौधरी को 150456 वोट मिले हैं।

 

क्या रहा था 2019 में परिणाम?

बहरामपुर अनारक्षित लोकसभा सीट है जिसके अंतर्गत कुल 7 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने 80,696 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 45.00 % वोट शेयर के साथ 591,106 वोट मिले थे। उन्होंने AITC के अपूर्व सरकार (david) को हराया था, जिन्हें 5,10,410 वोट (39.2 %) मिले थे।  

क्या था 2014 का परिणाम?

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी इस सीट पर अधीर रंजन चौधरी ने ही जीत हासिल की थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में अधीर रंजन चौधरी को 50.54 % वोट शेयर के साथ 5,83,549 वोट मिले थे। AITC उम्मीदवार इंद्रनील सेन को 226,982 वोट (19.66 %) मिले। अधीर ने इंद्रनील सेन को 356,567 वोटों के अंतर से हराया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement