Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. अब बर्धमान पूर्व के टीएमसी सांसद सुनील मंडल ने पार्टी की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

अब बर्धमान पूर्व के टीएमसी सांसद सुनील मंडल ने पार्टी की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

अब बर्धमान पूर्व से टीएमसी सांसद सुनील मंडल ने पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 16, 2020 14:53 IST
अब बर्धमान पूर्व के टीएमसी सांसद सुनील मंडल ने टीएमसी की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
Image Source : INDIA TV अब बर्धमान पूर्व के टीएमसी सांसद सुनील मंडल ने टीएमसी की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

आसनसोल: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक ओर जहां कई नेता एक-एक कर पार्टी का दामन छोड़ रहे हैं वहीं अब बर्धमान पूर्व से टीएमसी सांसद सुनील मंडल ने पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। सांसद सुनील मंडल कहा कि जिस तरह से पार्टी में काम हो रहा है वह सही नहीं है खास तौर पर प्रशांत किशोर की कंपनी की कार्यप्रणाली से वह बेहद खफा हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ममता बनर्जी जो बोल रही है वह सही है, लेकिन वैसा पार्टी में हो नहीं रहा है।

उधर, तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष और पांडेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी भी पार्टी से नाराज हैं। उन्होंने दुर्गापुर के ग्रेफाइट कारखाने में आईएनटीटीयूसी द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष के रूप में शायद मेरा अंतिम भाषण है, मुझे पार्टी के सभा, जुलूस में जाने से मना किया गया। पता नहीं मेरा अपराध क्या था। उन्होंने मंच से तृणमूल नेतृत्व पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा-'मुझे जिलाध्यक्ष का पद छोड़ना पड़े तो 2 मिनट का समय नहीं लगेगा। मुझे डर दिखाकर और रखा नहीं जा सकता है । पार्टी का समर्थन निश्चित था, लेकिन हमारी व्यक्तिगत छवि भी इतनी खराब नहीं थी, जनता के प्रति हमारी जवाबदेही थी। जनता को जो वादा किया था, उसे पूरा करने की जिम्मेदारी थी।'

उन्होंने कहा-' आसनसोल के विकास की जिम्मेदारी दी गई थी। विकास के लिए काम भी किया। आसनसोल के विकास को लेकर राज्य के मंत्री को गोपनीय पत्र लिखा था। पत्र को सार्वजनिक कर कहा कि बीजेपी के बहकावे में मैंने पत्र लिखा है, कहा दरवाजा खुला है, बीजेपी में जाना है जाओ। उन्होंने तो कहा था कि कोलकाता को मिनी पाकिस्तान बना देंगे, उनके बातों से मुझे ज्ञान लेने की जरूरत नहीं है। मैं उन्हें देखकर पार्टी नहीं करता, ममता बनर्जी को देखकर पार्टी करता हूं। उन्होंने कहा कि विश्वनाथ पड़ियाल को आइएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष का पद दिया गया, लेकिन क्या उन्हें कुछ पावर दिया गया है।उनके इस बगावती सुर के बाद आशंका जताई जा रही है कि शीघ्र ही वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement