Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. स्टील कंपनी के मालिक संजय सुरेखा अरेस्ट, घर में सोने का खजाना देख ED अधिकारियों के उड़े होश

स्टील कंपनी के मालिक संजय सुरेखा अरेस्ट, घर में सोने का खजाना देख ED अधिकारियों के उड़े होश

ईडी की छापेमारी में संजय सुरेखा के कोलकाता में स्थित घर से 4.5 करोड़ रुपये के सोने का आभूषण और लग्जरी कारें जब्त की गईं। उन पर 12 से ज्यादा बैंकों से 6000 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप था।

Edited By: India TV News Desk
Published : Dec 18, 2024 14:10 IST, Updated : Dec 18, 2024 14:14 IST
ed
Image Source : INDIA TV संजय सुरेखा के घर से सोने के आभूषण जब्त किए गए।

कोलकाता: स्टील कंपनी के मालिक संजय सुरेखा को ED ने गिरफ्तार किया है। इस कारोबारी को कल देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर 16 बैंकों से 6000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। क्या यह पैसा किसी तरह विदेश में तस्करी किया गया है? जांच एजेंसी इसी पर गौर कर रही है। बता दें कि कल ईडी की छापेमारी में उनके कोलकाता में स्थित घर से 4.5 करोड़ रुपये के सोने का आभूषण और लग्जरी कारें जब्त की गईं। आज दोपहर उन्हें ED के स्पेशल कोर्ट पर प्रोड्यूस किया जाएगा।

बैंकों से लिया था 6 हजार करोड़ का लोन

ईडी ने सुरेखा से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी कि जिसमें बालीगंज में उनका आवास भी शामिल है, जहां से सोने के आभूषण और कई विदेशी निर्मित लग्जरी कारें जब्त की गईं। सूत्रों के अनुसार, यह गिरफ्तारी देश भर में कम से कम 16 बैंकों से जुड़े 6,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी की जांच का हिस्सा है। सूत्रों ने खुलासा किया कि सुरेखा ने कई खातों और दावों के माध्यम से 6,000 करोड़ रुपये का ऋण लिया, लेकिन उसे चुकाने में विफल रहे।

लग्जरी कारें जब्त

Image Source : INDIA TV
लग्जरी कारें जब्त

ईडी एक साल से अधिक समय से इस धोखाधड़ी मामले में सुरेखा की भूमिका की जांच कर रहा था। पूछताछ के दौरान, वह धन के दुरुपयोग और जब्त किए गए आभूषणों के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके अलावा, सुरेखा अपने आवास पर मिले कीमती सामान के लिए वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका।

(रिपोर्ट- ओंकार सरकार)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement