Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. हदें पार कर रहा बांग्लादेश? कंटीली तार लगाने में बाधा बन रहे BGB के जवान, काम रोकने की कोशिश

हदें पार कर रहा बांग्लादेश? कंटीली तार लगाने में बाधा बन रहे BGB के जवान, काम रोकने की कोशिश

भारत-बांग्लादेश सीमा पर इन दिनों कहीं-कहीं तनाव के हालात बन रहे हैं। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने के काम को बीजीबी के जवानों ने रोकने की कोशिश की।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jan 10, 2025 19:55 IST, Updated : Jan 10, 2025 19:55 IST
India Bangladesh Border
Image Source : FILE बाड़बंदी के काम को रोकने की कोशिश

कोलकाता: क्या बांग्लादेश अपनी हदें पार कर रहा है? हाल के दिनों में जिस तरह के घटनाक्रम सामने आए हैं उससे यह सवाल उठना लाजिमी हो जाता है। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के जवान पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में सीमा पर कंटीले तार (फेंसिंग) लगाने के काम में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं। कूचबिहार जिले के मेखलीगंज में दहग्राम अंगारपाटा सीमा पर फेंसिंग लगाने को लेकर बीजीबी और स्थानीय ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। अंत में ग्रामीणों ने बीएसएफ के साथ मिलकर कंटीले तार लगाने का काम जारी रखा। बता दें कि अब तक डेढ़ किलोमीटर कंटीले तार लगाए जा चुके हैं और कहा जा रहा है कि 2 किलोमीटर और कंटीले तार लगाए जाएंगे। 

संबंधों में तनाव पैदा करने की कोशिश

सवाल उठता है कि बीजीबी बार-बार सीमा पर कंटीले तार लगाने में बाधा क्यों डाल रही है? बांग्लादेश में शेख हसीना को अपदस्थ करने के बाद अब जो सरकार सत्ता में है उसका भारत के दृष्टिकोण अभी तक सकारात्मक नहीं रहा है। हालांकि भारत की ओर दोनों देशों को बीच संबंध को सकारात्मक रखने की काफी कोशिश की जा रही है लेकिन बांग्लादेश की ओर से ऐसा कोई रुख नजर नहीं आ रहा है। भारत-बांग्लादेश की सीमा पर तनाव की घटनाएं बढ़ गई हैं। नौबत यहां तक आन पड़ी कि बीएसएफ और बीजीबी के अधिकारियों को फ्लैग मीटिंग करनी पड़ी। 

बीएसएफ और बीजीबी की फ्लैग मीटिंग

वहीं बीजीबी के 58 वीं बटालियन के कमांडर लेफ्टिनेट कर्नल ने यह बयान दे दिया कि बीजीबी ने कोडानिलया नदी के किनारे के पांच किमी इलाके को उन्होंने कब्जे में ले लिया है। इसके बाद तनाव बढ़ गया। बीएसएफ और बीजीबी की फ्लैग मीटिंग बुलाई गई। बीएसएफ ने बीजीबी के बयान को भ्रामक बताया। वहीं मालदा के सुखदेवपुर इलाके में भी बीजीबी के जवानों ने कंटीली तार लगाने के काम को रोकने की कोशिश की। 

591 किमी की सीमा की होगी फेंसिंग

बता दें कि भारत-बांग्लादेश की सीमा पर 591 किलोमीटर लंबी सीमा पर बाड़ लगाया जाना है। साथ ही फ्लडलाइट और सीमा चौकियों एवं अवलोकन टावर का निर्माण शामिल है। वहीं राज्य में इसे लेकर राजनीति भी खूब हो रही है। टीएमसी और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी नेता शुभेंदु ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार से समर्थन की कमी भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए बाड़ के निर्माण में बाधा बन रही है। उन्होंने दावा किया कि 284 किलोमीटर लंबी सीमा पर बाड़ बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया राज्य स्तर पर ‘लंबित’ है।

(रिपोर्ट-ओंकार)

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement