Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. 'जबतक रहूंगी, हिंदू-मुसलमान में भेदभाव नहीं करने दूंगी', राम मंदिर के सवाल पर ममता का बड़ा बयान

'जबतक रहूंगी, हिंदू-मुसलमान में भेदभाव नहीं करने दूंगी', राम मंदिर के सवाल पर ममता का बड़ा बयान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र सरकार को चैलेंज करते हुए कहा कि वह राम मंदिर के नाम पर नौटंकी कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं उस उत्सव पर विश्वास करती हूं जो सबको साथ लेकर चले।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jan 09, 2024 16:18 IST, Updated : Jan 09, 2024 16:57 IST
ममता बनर्जी
Image Source : PTI ममता बनर्जी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राम मंदिर से जुड़े सवाल पर बड़ा बयान दिया है। उन्का कहना है कि वे सभी धर्मों में विश्वास करती हैं और जो सबको साथ लेकर चले उस उत्सव पर विश्वास करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने हर तरह की गलती का ठीकरा टीेएमसी पर फोड़ने का आरोप भी लगाया है।

दूसरे समुदाय की अवहेलना सही नहीं

ममता बनर्जी ने कहा-'कल मुझसे राम मंदिर को लेकर सवाल पूछा गया। मैं उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं जो सभी को साथ लेकर चले, सबके बारे में बात करे। आपको जो करना है करिए, आप चुनाव से पहले नौटंकी कर रहे हैं करिए, मुझे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है। मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि जबतक मैं रहूंगी तब तक कभी हिंदु-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी।'

हम लोग चिटफंड का समर्थन नहीं करते 

ममता बनर्जी ने आगे कहा-'हम अपने चीफ सेक्रेटरी को पूछेंगे.. रामपुरहाट में जो घटना घटी थी.. हम सभी को नौकरी दे दिए थे, पैसा भी दे दिए थे, जो आरोपी सीबीआई के अंदर में था उसका भी खून हो गया। सीबीआई के अंदर में उसके घर से जो सामान और पैसा भी लाया गया था  लेकिन परिवार वालों को सीजर लिस्ट भी नहीं दिया गया। उसके पास से पैसा मिला था क्या? चिट फंड लेकर बहुत लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हम लोग चिटफंड का समर्थन नहीं करते हैं लेकिन लोगों का पैसा वापस दिए क्या? 12 साल में हम लोग भी पहली बार गिरफ्तार किया शारदा मालिक को। हम लोग 200 करोड़ रुपए लोगों को वापस दे दिए हैं। आप लोग एजेंसी जो सब संपत्ति ले रहे हैं उसको बेचकर क्या गरीब लोगों को पैसा वापस दिए.? आज तक नहीं दिए वापस।

ये लोग टीएमसी के नाम से डरते हैं-ममता

ममता ने आगे कहा-'चिट फंड को लाया था कौन? सीपीएम पार्टी का कोई एक भी गिरफ्तार हुआ है क्या ? सब चीज में टीएमसी, कोयला चोरी में टीएमसी.. यह सब क्या है हम सोच नहीं सकते।  एक कपड़े में कालिख पड़ जाता है तो भी टीएमसी...  एक कपड़े में पीला रंग पड़ता है तो भी टीएमसी। टीएमसी के नाम से डरते हैं.. टीएमसी के नाम से कांपते हैं.. टीएमसी के लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है.. ये सोच रहे हैं कि इलाका खाली हो जाएगा और  बीजेपी वहां पर आकर डुगडुगी बजाएगी। ये इतना आसान नहीं है। हम लोग एक इंच जमीन नहीं छोड़ेंगे। हम भी बोल कर जा रहे हैं।'

(रिपोर्ट-सुजीत दास)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement