Thursday, October 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. बंगाल में एक और रेप, मूक महिला के साथ दरिंदगी, मामला रफा-दफा करने के लिए 2 लाख की पेशकश

बंगाल में एक और रेप, मूक महिला के साथ दरिंदगी, मामला रफा-दफा करने के लिए 2 लाख की पेशकश

पश्चिम बंगाल से एक और रेप का मामला सामने आया है। 24 परगना जिले में एक मूक महिला के साथ रेप करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: October 31, 2024 16:02 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

पश्चिम बंगाल में कुछ समय से लगातार दुष्कर्म की खबरें सामने आ रही हैं। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर से हुए रेप और हत्या की घटनाएं ने जहां पूरे देश को झकझोर कर रख दिया, वहीं इसके बाद भी रेप के कई मामले सामने आए। इससे पहले अक्टूबर में कुलतली और जयनगर इलाकों में हिंसा भड़क उठी थी, जब 9 वर्षीय एक बच्ची का कथित तौर पर किडनैप करने के बाद दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी। लापता होने के कुछ घंटे बाद बच्ची का शव बरामद किया गया था। अब रेप का मामला पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से सामने आया है।

मानसिक रूप से अस्वस्थ है महिला

24 परगना जिले में 40 साल की एक मूक एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला के साथ रेप करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पीड़िता के घर से बाहर निकलने के बाद आरोपी उसे एक सुनसान मकान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी

अधिकारी ने बताया कि आरोपी को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। महिला के परिवार के एक सदस्य ने दावा किया कि एक स्थानीय पंचायत सदस्य ने मामले को रफा-दफा करने के लिए दो लाख रुपये के मुआवजे की पेशकश की, लेकिन उसे ठुकरा दिया गया। (भाषा)

ये भी पढ़ें- 

प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों के साथ कच्छ में मनाई दिवाली, खास अंदाज में आए नजर; देखें तस्वीरें

मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 48 घंटे में 8 हाथियों की मौत से मचा हड़कंप, आखिर क्या है वजह? SIT करेगी जांच

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement