कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना की एक बर्फ फैक्ट्री में गैस लीक होने से हड़कंप मच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैस के लीक होने से 2 स्थानीय लोग बीमार पड़ गए हैं, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना शुक्रवार की शाम 07:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। बता दें कि इससे पहले कोलकाता के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित कमलगाजी में कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली कंपनी के एक यूनिट में गैस लीक होने से कई मजदूर बीमार पड़ गए थे।
फैक्ट्री से लीक हुई अमोनिया गैस, 2 बीमार
शुक्रवार की शाम को दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में एक बर्फ के कारखाने में गैस का रिसाव हुआ, जिससे 2 स्थानीय लोग बीमार हो गए। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया। दक्षिण 24 परगना के अग्निशमन अधिकारी गौतम बिस्वास ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा, 'बर्फ की एक फैक्ट्री से 07:30 बजे के आसपास अमोनिया गैस के लीक होने की सूचना मिली थी। कई घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।'
कोलकाता की फैक्टी में भी गैस हुई थी लीक
इससे पहले कोलकाता के कमलगाजी में सोमवार को कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली यूनिट में विषैली गैस का रिसाव होने से कई मजदूर बीमार हो गए थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया था कि मजदूरों को बचाने गये 2 दमकलकर्मी भी बीमार हो गये। एहतियात के तौर पर इस यूनिट में प्रोडक्शन को रोक दिया गया था। हालांकि कोल्ड ड्रिंक कंपनी की इस यूनिट को चलाने वाले संचालनकर्ता वरुण बेवरेज लिमिटेड का दावा है कि गैस रिसाव के कारण किसी की जान नहीं गई और न ही कोई गंभीर रूप से बीमार पड़ा है।
हफ्ते भर के अंदर 2 कंपनियों में गैस लीक
इस तरह देखा जाए तो पश्चिम बंगाल की 2 कंपनियों में हफ्ते भर के अंदर ही खतरनाक गैस के लीक होने की घटनाएं हुई हैं। गैस लीक की इन घटनाओं में कुछ लोग बीमार जरूर पड़े हैं, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई। जिन दो कंपनियों में गैस लीक हुई, उनमें दूरी भी बहुत ज्यादा नहीं है। कमलगाजी और काकद्वीप के बीच की दूरी लगभग 90 किलोमीटर है।