Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. बर्फ की फैक्ट्री में लीक हुई खतरनाक अमोनिया गैस, रवाना करनी पड़ीं दमकल की गाड़ियां

बर्फ की फैक्ट्री में लीक हुई खतरनाक अमोनिया गैस, रवाना करनी पड़ीं दमकल की गाड़ियां

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना की एक फैक्ट्री में गैस के लीक होने से 2 लोग बीमार पड़ गए। बता दें कि इससे पहले कोलकाता में भी कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली एक यूनिट में गैस के लीक होने से कुछ मजदूरों के बीमार पड़ने की खबर आई थी।

Edited By: Vineet Kumar Singh @JournoVineet
Published on: November 26, 2022 7:20 IST
Ammonia Gas Leak, Ammonia Gas Leak Bengal, Ammonia Gas Leak South 24 Parganas- India TV Hindi
Image Source : ANI बर्फ फैक्ट्री में गैस के लीक होने से 2 स्थानीय लोग बीमार पड़ गए हैं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना की एक बर्फ फैक्ट्री में गैस लीक होने से हड़कंप मच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैस के लीक होने से 2 स्थानीय लोग बीमार पड़ गए हैं, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना शुक्रवार की शाम 07:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। बता दें कि इससे पहले कोलकाता के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित कमलगाजी में कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली कंपनी के एक यूनिट में गैस लीक होने से कई मजदूर बीमार पड़ गए थे।

फैक्ट्री से लीक हुई अमोनिया गैस, 2 बीमार

शुक्रवार की शाम को दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में एक बर्फ के कारखाने में गैस का रिसाव हुआ, जिससे 2 स्थानीय लोग बीमार हो गए। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया। दक्षिण 24 परगना के अग्निशमन अधिकारी गौतम बिस्वास ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा, 'बर्फ की एक फैक्ट्री से 07:30 बजे के आसपास अमोनिया गैस के लीक होने की सूचना मिली थी। कई घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।'

कोलकाता की फैक्टी में भी गैस हुई थी लीक
इससे पहले कोलकाता के कमलगाजी में सोमवार को कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली यूनिट में विषैली गैस का रिसाव होने से कई मजदूर बीमार हो गए थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया था कि मजदूरों को बचाने गये 2 दमकलकर्मी भी बीमार हो गये। एहतियात के तौर पर इस यूनिट में प्रोडक्शन को रोक दिया गया था। हालांकि कोल्ड ड्रिंक कंपनी की इस यूनिट को चलाने वाले संचालनकर्ता वरुण बेवरेज लिमिटेड का दावा है कि गैस रिसाव के कारण किसी की जान नहीं गई और न ही कोई गंभीर रूप से बीमार पड़ा है।

हफ्ते भर के अंदर 2 कंपनियों में गैस लीक
इस तरह देखा जाए तो पश्चिम बंगाल की 2 कंपनियों में हफ्ते भर के अंदर ही खतरनाक गैस के लीक होने की घटनाएं हुई हैं। गैस लीक की इन घटनाओं में कुछ लोग बीमार जरूर पड़े हैं, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई। जिन दो कंपनियों में गैस लीक हुई, उनमें दूरी भी बहुत ज्यादा नहीं है। कमलगाजी और काकद्वीप के बीच की दूरी लगभग 90 किलोमीटर है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement