Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. अमित शाह ने सिलीगुड़ी में एसएसबी के किए बखान, बोले बॉर्डर सिक्योरिटी और नक्सलवाद से लड़ाई में निभाई अहम भूमिका

अमित शाह ने सिलीगुड़ी में एसएसबी के किए बखान, बोले बॉर्डर सिक्योरिटी और नक्सलवाद से लड़ाई में निभाई अहम भूमिका

सिलीगुड़ी में एसएसबी जवानों के बारे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर सिक्योरिटी और नक्सलवाद से लड़ाई में सुरक्षा बलों ने अहम भूमिका निभाई है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 20, 2024 16:39 IST, Updated : Dec 20, 2024 16:39 IST
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
Image Source : PTI केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

सिलीगुड़ी: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एसएसबी के स्थापना दिवस समारोह पर जवानों के गुणगान किए। शाह ने नेपाल एवं भूटान जैसे मित्र देशों से लगीं देश की सीमाओं की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और बिहार एवं झारखंड में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिए शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) तारीफ की और कहा कि एसएसबी ने हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अमित शाह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले में एसएसबी के 61वें स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे थे।

Related Stories

"बॉर्डर को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाई"

समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने कहा,"सशस्त्र सीमा बल ने भूटान और नेपाल जैसे मित्र देशों से लगीं हमारी बॉर्डर को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाई है। इनकी सतर्कता और मौजूदगी ने सिलीगुड़ी कॉरिडोर और पूर्वी इलाके में सुरक्षा की भावना बनाए रखी है।" वामपंथी उग्रवाद से निपटने में एसएसबी की कोशिशों का जिक्र करते हुए गृहमंत्री ने आगे कहा, "एसएसबी ने झारखंड और बिहार में नक्सलवाद को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई है। जवानों ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ में नक्सलवादी गतिविधियों को काफी हद तक कमजोर कर दिया है।"

देश विरोधी तत्वों की गतिविधियों पर लगाया अंकुश

इस अवसर पर गृहमंत्री ने SSB से बॉर्डर पर आवाजाही के दौरान देश विरोधी तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, "एसएसबी का 61वां स्थापना दिवस देश की सुरक्षा के प्रति हमारे समर्पण की पुष्टि करने का दिन है। एसएसबी ने राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए शानदार काम किया है।" शाह ने सांस्कृतिक एकीकरण को बढ़ावा देने में एसएसबी की अनूठी पहल की भी सराहना की। 

उन्होंने कहा, “एसएसबी ने भारत के बॉर्डर से सटे गांवों की संस्कृति, भाषा और विरासत को देश की मुख्यधारा से जोड़कर एक सराहनीय काम किया है। यह पहल देश और सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच संबंधों को मजबूत बनाती है।"

(इनपुट- भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail