Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. अमित शाह और जेपी नड्डा चुनाव होने तक हर महीने करेंगे बंगाल का दौरा

अमित शाह और जेपी नड्डा चुनाव होने तक हर महीने करेंगे बंगाल का दौरा

भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के लिए अपने अपने मिशन की तैयारी तेज कर दी है। इस कड़ी में अब हर महीने भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य का दौरा करेंगे। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 19, 2020 11:12 IST
अमित शाह और जेपी नड्डा चुनाव होने तक हर महीने करेंगे बंगाल का दौरा
Image Source : FILE अमित शाह और जेपी नड्डा चुनाव होने तक हर महीने करेंगे बंगाल का दौरा

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के लिए अपने अपने मिशन की तैयारी तेज कर दी है। इस कड़ी में अब हर महीने भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य का दौरा करेंगे। शाह और नड्डा के हर महीने बंगाल दौरे की जानकारी बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने दी है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव होंगे।

दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों ने कांग्रेस, माकपा एवं तृणमूल कांग्रेस को मौका दिया। लेकिन ये लोग जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने में नाकाम रहे हैं। जनता की उम्मीदों को अब भाजपा पूरा करेगी। 

पार्टी सूत्रों ने बताया कि राज्य विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश को पांच संगठनात्मक क्षेत्रों में बांटा है और केंद्रीय नेताओं को उनका प्रभारी नियुक्त किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में सुनील देवधर, विनोद तावड़े, दुष्यंत गौतम, हरीश द्विवेदी एवं विनोद सोनकर को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उत्तर बंगाल, रढ़ बंगा (दक्षिण पश्चिम जिलों), नबाद्वीप, मिदनापुर और कोलकाता संगठनात्मक क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement