Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पश्चिम बंगाल पहुंचे अमित शाह, साथ में जेपी नड्डा भी मौजूद

लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पश्चिम बंगाल पहुंचे अमित शाह, साथ में जेपी नड्डा भी मौजूद

लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने अमित शाह और जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। शाह 42 सीटों पर जीत के लिए पार्टी नेताओं के साथ मैराथन मंथन करेंगे।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 26, 2023 11:42 IST, Updated : Dec 26, 2023 11:54 IST
बंगाल पहुंचे अमित शाह
Image Source : ANI बंगाल पहुंचे अमित शाह

कोलकाताः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात में पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर पहुंचे। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा के दोनों वरिष्ठ नेता अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में संगठनात्मक तैयारियों का आकलन करेंगे। पार्टी नेता ने बताया कि शाह और नड्डा रात करीब पौने एक बजे कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंचे और वे आज दिन में कई संगठनात्मक बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।

गुरुद्वारा बारा सिख संगत का दौरा

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ वीर बाल दिवस के अवसर पर कोलकाता में गुरुद्वारा बारा सिख संगत का दौरा किया और प्रार्थना की। इस पर बंगाल के कई बीजेपी नेता भी मौजूद रहे।

बीजेपी की नजर सभी सीटों पर

मिली जानकारी के अनुसार, अमित शाह और जेपी नड्डा राज्य की सभी 42 सीटों पर जीत के लिए नेताओं के साथ मैराथन मंथन करेंगे। बीजेपी के दोनों सीनियर नेता एक-एक सीट तैयारियों की समीक्षा करेंगे। 

बीजेपी विधायक ने दी ये जानकारी

 

भाजपा विधायक मनोज तिग्गा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारी शुरू हो गई है। तिग्गा ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, "हमारे केंद्रीय नेता, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष राज्य का दौरा करना जारी रखेंगे। निकट भविष्य में उनके दौरे बढ़ेंगे।" शाह एवं नड्डा के स्वागत के लिए भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और सांसद दिलीप घोष समेत कई नेता हवाई अड्डे पर मौजूद थे।

शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे शाह

उन्होंने कहा कि वे राज्य पदाधिकारियों और संगठनों के साथ कई बैठकें भी करेंगे और आम चुनाव से पहले संगठनात्मक ताकत का आकलन करेंगे। तिग्गा ने बताया कि बाद में शाम के वक्त दोनों नेता नयी दिल्ली के लिए प्रस्थान करने से पहले राष्ट्रीय पुस्तकालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement