Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. रैली के बीच PM मोदी की साधु पर पड़ी नजर, बोले- आप मेरे लिए प्रसाद लेकर आए हो; जानिए फिर क्या हुआ

रैली के बीच PM मोदी की साधु पर पड़ी नजर, बोले- आप मेरे लिए प्रसाद लेकर आए हो; जानिए फिर क्या हुआ

पश्चिम बंगाल के बर्धमान में पीएम मोदी की रैली में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। वह जनसभा को संबोधित कर रहे होते हैं तभी उनकी नजर सभा में खड़े एक साधु पर पड़ती है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 03, 2024 17:22 IST, Updated : May 03, 2024 17:38 IST
pm modi
Image Source : IANS पीएम मोदी रैली को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उनका ध्यान एक साधु पर गया।

पश्चिम बंगाल के बर्धमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने टीएमसी और कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा। वहीं रैली में एक दिलचस्प नजारा भी देखने को मिला। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी जब रैली को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उनका ध्यान एक साधु पर गया जो हजारों की भीड़ के बीच रुद्राक्ष की माला पकड़े हुए थे।

PM मोदी ने हाथ जोड़कर किया साधु का अभिवादन

पीएम मोदी मंच से साधु से कहते हैं कि आप मेरे लिए प्रसाद लेकर आए हैं। इसके बाद उन्होंने साधु के सामने खड़े कैमरामैन से कहा कि वह प्रसाद लेकर मुझे दे दीजिए। उन्होंने फिर साधु से कहा कि आप परेशान मत होइए, आपका प्रसाद मुझे मिल जाएगा। प्रधानमंत्री साधु से आगे कहते हैं कि आप काफी देर से हाथ ऊपर कर खड़े हैं, ऐसे में आप थक जाएंगे। इस उम्र में आप इतना आशीर्वाद दे रहे हैं। मैं यहां से आपको प्रणाम करता हूं।

पीएम मोदी हाथ जोड़कर साधु का अभिवादन करते हैं, जिस पर वह भी हाथ जोड़कर उनको प्रणाम करते हैं। इस पूरे वाकया का वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इस पर यूजर्स अलग-अलग कमेंट भी कर रहे हैं।

देखें वीडियो-

...जब रैली में तस्वीर लहरा रही थी बच्ची

हालांकि, यह पहला वाकया नहीं है, जब पीएम मोदी की रैली के दौरान इस तरह का अनोखा नजारा देखने को मिला हो। इसके पहले कर्नाटक के बागलकोट में भी पीएम मोदी की रैली में दिलचस्प नजारा देखने को मिला था। जहां एक बच्ची भीड़ में प्रधानमंत्री की तस्वीर लेकर खड़ी हुई थी। इसके बाद पीएम मोदी एसपीजी कमांडो से बच्ची से तस्वीर लाने के लिए कहते हैं और वह बच्ची से फोटो के पीछे अपना नाम और पता लिखने के लिए भी कहते हैं। मंच से पीएम मोदी सबके सामने बच्ची से वादा भी करते हैं कि वह उसे जरूर चिट्ठी लिखेंगे।

मंच से पीएम मोदी के बोलने के बाद एसपीजी कमांडो बच्ची से तस्वीर ले लेते हैं। इसके बाद बच्ची अपनी खुशी जाहिर करती है। इस दौरान बच्ची के साथ रैली में मौजूद लोगों की भीड़ ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाती है। पीएम मोदी बच्ची का उत्साह देखकर बेहद चकित हो जाते हैं और आखिर में थम्स अप भी करते हैं। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। (IANS इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

भारत के इस राजा को याद कर शुरू होता है पोलैंड का संसद सत्र, पीएम मोदी ने किया जिक्र

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement