Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. बंगाल: ड्राईवर की मां कोरोना पॉजिटिव, अलीपुर कोर्ट के कर्मचारियों को पृथक-वास में जाने को कहा गया

बंगाल: ड्राईवर की मां कोरोना पॉजिटिव, अलीपुर कोर्ट के कर्मचारियों को पृथक-वास में जाने को कहा गया

अदालत के अधिकारियों को लाने-ले जाने वाले वाहन के चालक की मां के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद कोलकाता की अलीपुर जिला अदालत की एक विशेष पीठ को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

Written by: Bhasha
Published on: April 29, 2020 17:17 IST
बंगाल: ड्राईवर की मां कोरोना पॉजिटिव, अलीपुर कोर्ट के कर्मचारियों को पृथक-वास में जाने को कहा गया- India TV Hindi
बंगाल: ड्राईवर की मां कोरोना पॉजिटिव, अलीपुर कोर्ट के कर्मचारियों को पृथक-वास में जाने को कहा गया

कोलकाता: अदालत के अधिकारियों को लाने-ले जाने वाले वाहन के चालक की मां के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद कोलकाता की अलीपुर जिला अदालत की एक विशेष पीठ को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। जिला न्यायाधीश के एक आदेश में यह जानकारी दी गई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह चालक कलकत्ता उच्च न्यायालय के कर्मचारियों को भी लाने ले जाने का काम करता था। उच्च न्यायालय के अधिकारी ने बताया, ‘‘मुख्य न्यायाधीश टी बी एन राधाकृष्णन को मामले से अवगत करा दिया गया है।’’

दक्षिण 24 परगना जिले के न्यायाधीश उदय कुमार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अधिकारी, कर्मचारी और अन्य लोग जो भी वाहन चालक के संपर्क में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से आएं हों, उन्हें चालक की रिपोर्ट आने तक पृथक-वास में जाने के लिए कहा गया है।

न्यायाधीश ने कहा कि अगला आदेश आने तक विशेष पीठ स्थगित रहेगी। जिला न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा कि चालक की मां का यहां के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement