Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. 'BJP के संपर्क में TMC के 30 विधायक', अग्निमित्रा पॉल का बड़ा दावा- अगले महीने बंगाल में होगा खेला

'BJP के संपर्क में TMC के 30 विधायक', अग्निमित्रा पॉल का बड़ा दावा- अगले महीने बंगाल में होगा खेला

बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने दावा किया है कि बंगाल में दिसंबर में खेला होगा। उन्होंने कहा कि टीएमसी के 30 से ज्यादा विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं, दिसंबर के बाद राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार नहीं चल पाएगी।

Written By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: November 22, 2022 12:01 IST
अग्निमित्रा पॉल- India TV Hindi
Image Source : ANI अग्निमित्रा पॉल

पश्चिम बंगाल में अगले महीने यानी दिसंबर में बड़ा खेला होगा। बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने ये दावा किया है। पॉल ने दावा किया है कि टीएमसी के 30 से ज्यादा विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि दिसंबर के बाद राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार नहीं चल पाएगी। बता दें कि अग्निमित्रा पॉल ने ऐसे समय में यह दावा किया जब नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी काफी दिनों से यह दावा करते आ रहे हैं कि दिसंबर में टीएमसी की सरकार नहीं रहेगी। शुभेंदु अधिकारी के बाद अब बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने यह दावा किया है।

अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "दिसंबर में बंगाल में बड़ा खेला होगा। 30 से ज्यादा टीएमसी विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। टीएमसी विधायक जानते हैं कि दिसंबर के बाद उनकी सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी, ऐसे में उनका अस्तित्व दांव पर है।"

हम सुन रहे, दिसंबर में कुछ हो सकता है: पॉल

अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "मैं एक साधारण नेता हूं। हमारे शीर्ष नेतृत्व और विपक्ष के नेता कहते हैं कि जिस तरह से राज्य चल रहा है, सरकार डीए नहीं दे पा रही है, भुगतान करने में असमर्थ है, नौकरी नहीं मिल रही है, यह हमारे शीर्ष नेतृत्व और विपक्षी नेता अपने राजनीतिक अनुभव से कह रहे हैं। हम जो सुन रहे हैं, उससे दिसंबर में कुछ हो सकता है।"

इससे पहले शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया था कि दिसंबर के बाद राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार का अस्तित्व नहीं रहेगा और प्रदेश में विधानसभा के चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ 2024 में होंगे। उन्होंने कहा था, "कुछ महीने रुकिए, यह सरकार पश्चिम बंगाल में सत्ता में नहीं रहेगी। मेरी बातों का गांठ बांध लीजिए, इस साल दिसंबर तक पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार सत्ता में नहीं होगी।" गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में अधिकारी ने बार-बार दावा किया है कि विपक्षी पार्टियों की शासित राज्यों झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में महाराष्ट्र जैसी स्थिति होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement