'कम से कम 10 बार केंद्र सरकार से संपर्क किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला' बाढ़ पर ममता बनर्जी का गंभीर आरोप
23 Sep 2024, 10:15 PMशुक्रवार से बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दो पत्र भेजे, जिसमें बाढ़ की स्थिति में हस्तक्षेप करने और धन जारी करने का अनुरोध किया गया। उन्होंने कहा कि बाढ़ मुख्य रूप से मानव निर्मित है, क्योंकि डीवीसी ने अपने बांधों से पानी को अनावश्यक रूप से छोड़ा है।