कोलकाता में वाहनों की जब्ती के नियमों में ढील, ट्रैफिक पुलिस को भेजे गए निर्देश
20 Dec 2022, 9:13 PMपहले की व्यवस्था में अपराधी को थाने से जमानत लेनी पड़ती थी और किसी वकील से गाड़ी छुड़ानी पड़ती थी। यदि वकील रात के समय उपलब्ध नहीं होता था, तो चालक और वाहन को अगले दिन अदालत में पेश किया जाता था।