Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमण के 183 नए मामले सामने आए, अब तक 217 की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमण के 183 नए मामले सामने आए, अब तक 217 की मौत

पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 183 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4192 तक पहुंच गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 28, 2020 6:41 IST
West Bengal, West Bengal coronavirus, West Bengal coronavirus updates- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL 6 more people die due to COVID-19 in West Bengal; 183 fresh cases take tally to 4,192.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 183 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4192 तक पहुंच गई। बुधवार को वायरस से संक्रमित 6 लोगों की जान गई जिनमें से 5 लोग कोलकाता के थे। इन 6 नई मौतों के साथ ही सूबे में वायरस से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 183 हो गया है। बीते कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल में संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिली है जो कि बुधवार को भी बरकरार रही। 

सबसे ज्यादा 57 नए मामले कोलकाता से

मेडिकल बुलेटिन के बुलेटिन के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में कुल 4192 संक्रमित लोगों में से 2325 लोगों का इलाज चल रहा है। बुलेटिन में कहा गया है कि 6 में से 5 लोगों की मौत कोलकाता में हुई है, जबकि एक की मौत उत्तर 24 परगना जिले में हुई है। राज्य में सामने आए 183 नए मामलों में से 57 कोलकाता से, 36 उत्तर 24 परगना जिले से, 23 हावड़ा से, 19 दक्षिण 24 परगना से और 12 मामले बांकुरा से सामने आए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि बांकुरा के 12 कोविड-19 मरीज प्रवासी श्रमिक हैं जो हाल ही में महाराष्ट्र और तमिलनाडु से राज्य लौटे हैं।

बुधवार को 9236 सैम्पल्स की हुई जांच
जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उनका दुर्गापुर के एक नामित अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटों में, कोविड-19 के लिए 9,236 नमूनों की जांच की गई, जबकि राज्य ने अब तक कुल 1,66,513 नमूनों की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि बेलियाघाट पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया जिसके बाद वहां तैनात कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को घर में आइसोलेशन में रखा गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement