MLA नौशाद सिद्दीकी की गिरफ्तारी पर ISF के संस्थापक का बड़ा बयान, कहा- सत्ताधारी दल डरा है
25 Jan 2023, 9:26 AMविधायक नौशाद सिद्दीकी की गिरफ्तारी पर ISF के संस्थापक पीरजादा मोहम्मद अब्बास सिद्दीकी ने कहा कि यह सब लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश है। उन्होंने कहा हम नहीं जानते कि जिन लोगों ने हिंसा शुरू की वे पुलिस वाले थे या सत्ता पक्ष के समर्थक।