11 साल की बच्ची से रेप के बाद की हत्या, फिर ससुराल भाग गया युवक; बोरे में पैक मिला शव
02 Oct 2023, 6:39 PMपूछताछ के दौरान गिरफ्तार स्थानीय युवक ने अपना अपराध कबूल कर लिया। युवक शादीशुदा है और इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद वह पास के अपने ससुराल भाग गया था।