संदेशखाली में फिर से उग्र प्रदर्शन, तृणमूल कांग्रेस नेताओं की संपत्तियों में लगाई आग
23 Feb 2024, 4:58 PMशुक्रवार को संदेशखाली में भीड़ ने तृणमूल कांग्रेस के लोकल नेताओं के घरों में तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने इलाके में मछली पकड़ने के एक यार्ड के पास छप्पर वाले ढांचे को आग लगा दी जो शाहजहां शेख के भाई सिराज की बताई जा रही है।