Saturday, April 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. TMC के 30 विधायकों की लिस्ट तैयार, ममता बनर्जी के लंदन से लौटते ही गिरेगी गाज

TMC के 30 विधायकों की लिस्ट तैयार, ममता बनर्जी के लंदन से लौटते ही गिरेगी गाज

बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान तृणमूल ने व्हिप जारी कर विधायकों को 19 और 20 मार्च को विधानसभा में उपस्थित रहने का निर्देश दिया था। पार्टी की अनुशासन समिति उपस्थिति की जांच कर रही है और पाया गया है कि बजट सत्र के आखिरी दिनों में 30 से अधिक विधायक अनुपस्थित रहे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 26, 2025 21:54 IST, Updated : Mar 26, 2025 21:54 IST
mamata banerjee
Image Source : PTI मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिनों में पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर अनुपस्थित रहने वाले विधायकों की लिस्ट तैयार की है। इस सप्ताह के अंत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लंदन दौरे से लौटने के बाद ‘अनुशासनात्मक कार्रवाई’ के साथ इस मुद्दे से निपटने की योजना बनाई गयी है। पार्टी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बजट सत्र के आखिरी दिन TMC के 30 विधायक नहीं पहुंचे विधानसभा

तृणमूल सूत्रों के अनुसार, छुट्टी का अनुरोध करने वाले विधायकों के बारे में अध्यक्ष बिमान बनर्जी के कार्यालय से सूची मिलने के बाद पार्टी की अनुशासन समिति आगे की कार्रवाई करेगी। बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान तृणमूल ने व्हिप जारी कर विधायकों को 19 और 20 मार्च को विधानसभा में उपस्थित रहने का निर्देश दिया था। पार्टी की अनुशासन समिति उपस्थिति की जांच कर रही है और पाया गया है कि बजट सत्र के आखिरी दिनों में 30 से अधिक विधायक अनुपस्थित रहे।

पार्टी ने मांगा स्पष्टीकरण

सूत्रों ने बताया कि इन विधायकों से पार्टी के निर्देश के बावजूद अनुपस्थित रहने के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, तृणमूल नेतृत्व विधानसभा में बार-बार अनुपस्थित रहने को एक गंभीर मुद्दा मानता है।

MLAs पर होगी कार्रवाई

तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “यह कुछ और नहीं बल्कि गैरजिम्मेदाराना हरकत है। व्हिप जारी करने के बावजूद कई विधायक आदतन विधानसभा से अनुपस्थित रह रहे हैं। पार्टी ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है।” (भाषा इनपुट्स के साथ)

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement