9 घंटे तक बंद रहेगा कोलकाता एयरपोर्ट, नहीं उड़ेगा कोई प्लेन, जानें क्या है वजह ?
25 May 2024, 8:38 PMकोलकाता में तूफान रेमल के चलते एहतियातन एयरपोर्ट से विमानों का संचालन बंद किया गया है। रविवार रात 12 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक एयरपोर्ट से कोई भी विमान नहीं उड़ेगा और न ही लैंड करेगा।