कोलकाता केस में 'नॉर्थ बंगाल लॉबी' का कनेक्शन? चौंकाने वाले खुलासे आए सामने; जानें क्या है इसका रोल
24 Aug 2024, 7:00 PMपश्चिम बंगाल में अब नॉर्थ बंगाल लॉबी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह डॉक्टरों का एक अघोषित ग्रुप है, जिसकी पूरे पश्चिम बंगाल में तूती बोलती है। इन लॉबी के निर्णय से ही यहां पर डॉक्टरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग और प्रमोशन तक होता है।