पत्नी के नाम पर किसी और महिला के साथ यात्रा कर रहे थे विधायक, पकड़े गए तो TTE को दी जान से मारने की धमकी
04 Sep 2024, 2:49 PMटीएमसी विधायक अपनी पत्नी के नाम पर जारी टिकट पर किसी दूसरी महिला के साथ यात्रा कर रहे थे। इसपर जब टीटीई ने उनका चालान काटा तो उन्होंने टीटीई को जान से मारने की धमकी दी।