कोलकाता रेप-मर्डर केस: वारदात को लेकर उठाए गए क्या-क्या कदम? कहां तक पहुंची जांच? जानिए पुलिस की पूरी क्रोनोलॉजी
23 Aug 2024, 10:14 AMकोललकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहोल हो गया। डॉक्टर के संगठनों और अन्य लोगों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है। आइये जानतें हैं, इस मामले में कोलकाता पुलिस ने कहां तक कार्रवाई की है?