दुनिया की ऐसी कई जगहें हैं, जहां के अपने नियम, कायदे और कानून हैं।
Image Source : pixabay.com इसमें उत्तर कोरिया एक ऐसा देश है जहां लोग अपनी मर्जी से टीवी तक नहीं देख सकते।
Image Source : pixabay.com उत्तर कोरिया में 3-4 चैनल दिखाए जाते हैं और उन पर विदेश की कोई खबर नहीं आती।
Image Source : pixabay.com रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां के लोग बाहरी दुनिया के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं।
Image Source : pixabay.com यहां की मीडिया सरकार के नियंत्रण में है और सरकार जो चाहती है वही टीवी पर दिखाया जाता है।
Image Source : pixabay.com विदेशी चैनलों का प्रसारण देखते या सुनते पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी सजा या जेल भी जाना पड़ेगा।
Image Source : pixabay.com यहां कुल आबादी का महज 0.1% लोग इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। अभी भी 3G मोबाइल फोन सेवा है।
Image Source : pixabay.com Next : क्या है तोशाखाना मामला जिसमें इमरान हुए गिरफ्तार, तस्वीरों में जानें