आपने कई रनवे देखे होंगे, लेकिन सबसे छोटे रनवे के बारे में जानकर ताज्जुब करेंगे।
Image Source : Social Media सबसे छोटा एयरपोर्ट कैरेबियन में सबा आईलैंड पर है, नाम है 'जुआंचो यारूस्कीन' है।
Image Source : Social Media इसकी हवाई पट्टी सिर्फ 1300 फीट यानी 400 मीटर लंबी है।
Image Source : Social media इसमें भी महज 900 फीट का ही टेकआफ के दौरान उपयोग होता है। लैंडिंग केवल प्रशिक्षित पायलेट ही कर पाते हैं।
Image Source : Social Media इस आईलैंड पर टूरिस्ट आते जाते हैं। मेडिकल इमरजेंसी भी इसी से होती है।
Image Source : Social Media Next : जानिए आम लोग बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर पर क्यों नहीं जा सकते?