सात समंदर पार ये है दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर, मन मोह लेगी खूबसूरती

सात समंदर पार ये है दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर, मन मोह लेगी खूबसूरती

Image Source : social media

सात समंदर पार अमेरिका के न्यू जर्सी में बना है दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर। 8 अक्टूबर को इसका उद्घाटन है।

Image Source : social media

न्यू जर्सी में बने इस भव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन 8 अक्टूबर को है लेकिन मंदिर के कपाट 18 अक्टूबर से खुलेंगे।

Image Source : social media

183 एकड़ के इस भव्य मंदिर को बनने में लगभग 12 साल लगे। निर्माण में 12,500 से अधिक स्वयंसेवक शामिल हुए थे।

Image Source : social media

अमेरिका में में बने इस मंदिर का नाम स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर है।

Image Source : social media

न्यू जर्सी, अमेरिका में बने इस मंदिर को प्राचीन भारतीय संस्कृति के अनुसार डिजाइन किया गया है।

Image Source : social media

मंदिर में भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों और नृत्य रूपों की 10,000 से अधिक मूर्तियाँ और नक्काशी हैं।

Image Source : social media

इसके निर्माण में चूना पत्थर, ग्रेनाइट, गुलाबी बलुआ पत्थर और संगमरमर सहित लगभग दो मिलियन क्यूबिक फीट पत्थर का उपयोग किया गया है।

Image Source : social media

मंदिर में, एक 'ब्रह्म कुंड' है, जिसमें दुनिया भर के 300 से अधिक जल निकायों का पानी है।

Image Source : social media

यह मंदिर न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर से लगभग 60 मील, वाशिंगटन, डीसी से लगभग 180 मीलउत्तर में स्थित है।

Image Source : social media

Next : हमास का वो मिसाइल सिस्टम, जिससे दहल उठा इजराइल