दुनिया के सबसे अमीर राजा कहे जाते हैं किंग महा वजिरालोंगकोर्न। इन्हें थाईलैंड के किंग रामा X के नाम से भी जाना जाता है।
Image Source : google इस राजा के पास बेशुमार दौलत ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में एयरक्राफ्ट और सैकड़ों लग्जरी गाड़ियां हैं।
Image Source : google थाईलैंड के राजा दुनिया के सबसे अमीर राजा की लिस्ट में पहले पायदान पर हैं, इनके पास हीरे और रत्नों का शानदार कलेक्शन है।
Image Source : google बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, किंग की कुल संपत्ति 3.2 लाख करोड़ रुपये है।
Image Source : google थाईलैंड के राजा के मुकुट रत्नों में 545.67 कैरेट का भूरा गोल्डन जुबली हीरा जड़ा हुआ है, जो दुनिया का सबसे दुर्लभ हीरा माना जाता है।
Image Source : google किंग ने चार शादियां की हैं, जिसमें पहली शादी चचेरी बहन ही से हुई थी।
Image Source : google किंग ने थाई फिल्मों की एक्ट्रेस से शादी की लेकिन दो साल में तलाक हो गया. वहीं किंग ने फिर दो शादियां कीं।
Image Source : google Next : गुलाब जामुन नहीं है भारत की मिठाई, क्यों पड़ा ये नाम? जानकर हो जाएंगे हैरान