दुनिया का सबसे लंबा हाईवे, 60 दिन में पूरा होता है सफर

दुनिया का सबसे लंबा हाईवे, 60 दिन में पूरा होता है सफर

Image Source : Social Media

दुनिया का सबसे लंबा हाईवे 'पैन अमेरिका हाईवे' है। यह उत्तरी अमेरिका व दक्षिणी अमेरिका को जोड़ता है।

Image Source : Social Media

अलास्का से शुरू होकर यह सड़क अर्जेंटीना पर खत्म होती है। हाईवे का निर्माण 14 देशों ने मिलकर किया है।

Image Source : Social Media

इन देशों में यूएस, पेरू, पनामा, मैक्सिको, ग्वाटेमाला, निकारागुआ, अल सल्वाडोर, कोस्टारिका,

Image Source : Social Media

कोलंबिया, चिली, कनाडा, बोलिविया व अर्जेंटीना शामिल हैं।

Image Source : Social Media

अगर पैन अमेरिका हाईवे पर रोज 500 किमी कवर किया जाए तो पूरे हाईवे को कवर करने में 60 दिन लगेंगे।

Image Source : Social Media

अगर इसके सभी रूटों को मिला दिया जाए तो इसकी कुल लंबाई 48 हजार किमी तक हो जाएगी।

Image Source : Social Media

Next : पाकिस्तान में भी है प्रभु श्रीराम का खास मंदिर, कराची में 'पंचमुखी हनुमान'