इंसान का पैदा होना और फिर एक दिन मरना, प्रकृति का नियम है।
Image Source : pixabay.com मरने के बाद सभी मजहब में अंतिम संस्कार की अलग-अलग प्रक्रियाएं हैं।
Image Source : tripadvisor.in इसी प्रकार इस्लाम में मरने के बाद लोगों को दफ्न किया जाता है।
Image Source : tripadvisor.in इस्लाम को मानने वालों को जहां दफनाया जाता है उसे कब्रिस्तान कहते हैं।
Image Source : tripadvisor.in दुनिया में अनेकों कब्रिस्तान है, लेकिन सबसे बड़ा कब्रिस्तान इराक के नजफ में है।
Image Source : tripadvisor.in नजफ में मौजूद दुनिया के सबसे बड़े कब्रिस्तान का नाम वादी अल-सलम है, जिसका मतलब 'शांति की घाटी' (Peace Valley) है।
Image Source : Social Media वादी अल-सलम में रोजाना लगभग 150 से 200 लोगों को दफ्न किया जाता है।
Image Source : tripadvisor.in Next : जब चांद पर परमाणु बम गिराने जा रहा था अमेरिका, जानिए क्यों रोकना पड़ा था प्रोजेक्ट A119