दुनिया में एक से बढ़कर एक इमारतें मौजूद हैं। किसी की बनावट खास है तो किसी की हाइट गगनचुंबी है।
Image Source : Social Media ऐसी ही एक दुनिया की सबसे बड़ी कांच की इमारत है, जिसका नाम मैराया है। यह सउदी अरब में है।
Image Source : Social Media अरबी भाषा में मैराया का अर्थ होता है शीशा या रिफ्लेक्शन। इसमें 9740 मिरर पैनल लगे हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं।
Image Source : Social Media कांच की इमारत मैराया का नाम सबसे बड़ी मिरर बिल्डिंग के नाम के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
Image Source : Social Media यह सिर्फ एक वास्तुशिल्प का चमत्कार नहीं है, बल्कि कला का एक शानदार नमूना है। जिसे देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक आते हैं।
Image Source : Social Media यह इमारत मुख्य रूप से कॉन्सर्ट हॉल है। इसलिए इसमें 500 लोग आराम से बैठ सकें, ऐसा डिजाइन किया गया है।
Image Source : Social Media मैराया बिल्डिंग में एक कॉन्फ्रेंस हॉल भी है, जो 700 वर्ग मीटर में फैला है और इसमें 200 लोगों के बैठने की क्षमता है।
Image Source : Social Media Next : सौर मंडल में किस ग्रह के पास हैं सबसे ज्यादा उपग्रह?